देवगन मध्य विद्यालय पहुंची आर बी एस टीम, 93 छात्र छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जांच

बिहार मुजफ्फरपुर

8 बच्चे दंत रोग से से थे पीड़ित
मुजफ्फरपुर, बिफोरप्रिंट।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोचहा के डॉ. विनोद कुमार के नेतृत्व में देवगन पंचायत के मध्य विद्यालय में पहुंची। आर बी एस के टीम का साथ फार्मासिस्ट मोहम्मद इरफान एएनएम नीलम कुमारी, अशोक कुमार, के सहयोग से डॉ. कुमार ने लगभग 93 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया जिसमें 12 बच्चे रोग ग्रसित पाए गए।

इनमे 8 दंत रोग से पीड़ित थे। दो बच्चे कर्ण रोग और दो बच्चे चर्म रोग से पीड़ित पाए गए, सभी रोग ग्रसित बच्चों को ऑन स्पॉट ट्रीटमेंट करते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है। साथ-साथ सभी बच्चों के बीच डॉ. विनोद कुमार ने चमकी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।

जिसमें सारे बच्चों को चमकी बुखार ना हो यदि किसी पड़ोसी को चमकी बुखार हो ही जाता है तो क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए इसकी विस्तृत जानकारी डॉ. विनोद कुमार ने बच्चों को दी।