छूटे हुए योग्य लाभार्थियों पर होगा खास ध्यान
शिक्षा विभाग एवं जीविका कर्मी करेंगे सहयोग
जिले में 91 .35% टीकाकरण पूरा
बिहारशरीफ, अविनाश पांडेय। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसके मद्देनजर मंगलवार को देर शाम आयोजित विडिओ कांफ्रेंस के जरिये अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग, प्रत्यय अमृत द्वारा 12 + के सभी योग्य लाभार्थियों के टिकाकरण पर विशेष बल देने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में जिला सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि सभी अभी भी समुदाय का एक बड़ा तबका टीकाकृत होने से वंचित होता नजर आ रहा है। जिस लक्ष्य को पूरा नहीं करने तक हम सभी संक्रमित होने के भय से अछूते नहीं हैं। इसलिए विभाग ने 4 अगस्त से 13 अगस्त तक जिले में कोविड टिकाकरण अभियान को महाअभियान के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया है, साथ ही सभी वंचितों से ये अपील है की वो स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझें और टिकाकरण करवाएं। इसके अलावा यदि आपकी जानकारी में कोई टिकाकरण से वंचित व्यक्ति हो तो उसे प्रेरित करें और नजदीकी टिका केंद्र तक लायें. ताकि इस पुरे सप्ताह में ज्यादा से ज्यादा वंचितों को टिकाकृत किया जा सके।
सभी को टीकाकृत करने के लिए विभाग प्रयासरत
जिला स्वास्थ्य समिति से मिले जानकारी के अनुसार अभी भी जिले में 12 लाख 23 हजार 152 योग्य लाभार्थी अपने को टिकाकृत करने से छूटे हुए हैं। इनमें केवल 12 से अधिक आयु के किशोर ही नहीं बल्कि 18 + के युवा , 59 + आयु वर्ग के व्यक्ति और वुजुर्ग भी शामिल हैं। अभी भी बहुतों ने अपना दूसरा डोज या बूस्टर नहीं लगवाया है। जिला स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत रहेगा की सभी वंचित यथाशीघ्र अपनी पहली, दूसरी या तीसरी डोज लें ताकि कोविड संक्रमण के मामलों को आगे बढ्ने से रोक कर उन्हे नियंत्रित किया जा सके। इस महाभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग की सहयोगिता ली जाएगी। अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के कर्मी, प्रखंडों में नियुक्त उनके अधिकारी सह जीविका दीदी भी वंचितों को चिन्हित एवं प्रेरित कर उन्हें टिकालगवाने में सहयोग करेंगी।
अब तक जिले 91 .35 प्रतिशत टिकाकरण
जिला स्वास्थ्य समिति से प्राप्त कोविड टीकाकरण के आंकड़ों के अनुसार फिलहाल जिले कि पूरी आवादी का एक बड़ा हिस्सा कोविड टिकाकृत हो चूका है। यदि प्रतिशत की बात करें तो जिले ने कुल टिकाकरण लक्ष्य का 46लाख 04हजार 328 का 91.35 % हासिल कर लिया है, जो की आंकड़ों में 42 लाख 06हजार 167 व्यक्ति है. वही पहले और दुसरे डोज को अलग अलग देखें तो 24 लाख 51 हजार 958 व्यक्तियों ने पहला और 20 लाख 53 हजार 797 ने दूसरा टिका लगवा लिया है।