डीएम ने किया सकरा प्रखंड के भरथीपुर पंचायत मे कचरा प्रसंस्करण यूनिट का मुआयना, बोले- आपसी सहभागिता से ही स्वच्छता का लक्ष्य पाया जा सकता है

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिफोर प्रिंट। जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार और उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी सकरा प्रखंड के भरथीपुर ग्राम पंचायत पहुंचे। ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन ,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत उन्होंने सकरा प्रखंड के भरथी पुर ग्राम पंचायत में कचड़ा प्रसंस्करण यूनिट केंद्र का मुआयना किया गया और साथ ही उनके द्वारा उसका विधिवत उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन के पश्चात ठेला गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवानगी की गई। ग्राम पंचायत भरथीपुर वार्ड नंबर 10 में लाभुकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने ठोस और तरल कचरा प्रबंधन को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी लोगों को दी। साथ ही उक्त कार्यक्रम में जन सहभागिता के महत्व के बारे में भी लोगों को बताया।उन्हें कहा कि प्रत्येक घर में हरे और नीले रंग के दो डस्टबिन दिया जा रहा है।

जिसमें हरा डस्टबिन में गिला कचड़ा एवं नीले डस्टबिन में सूखा कचरा सभी लोग रखेंगे। मौके पर उपस्थित लोगों को दो-दो डस्टबिन वितरित भी किए गए। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि ग्रामीण क्षेत्रों से घर-घर कचरे के उठाव के बाद कचरा प्रोसेसिंग यूनिट के माध्यम से कचरे को प्रोसेस किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद ग्राम पंचायत भरथी पुर वार्ड नंबर 10 स्थित मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का मुआयना भी जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया। मौके पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार भी उपस्थित थे।