नालंदा/ बीपी प्रतिनिधि। नालंदा के अंकित कुमार बीपीएससी रैंक में दूसरा स्थान प्राप्त कर डीएसपी के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रौंशन किया है। बता दें कि अंकित कुमार नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का रहने वाला है।
वह मैट्रिक राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु से किया है। इंटर आईटीआई कॉलेज गुवाहाटी से किया है। इतना ही नहीं दिल्ली व पटना में रहकर बीपीएससी, यूपीएससी की तैयारी कर रहे है। बता दें कि इनके पिता उदयशंकर प्रसाद किसान है और गाँव मे ही रहकर खेती कर अपने बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाया है। यह भी बता दे अंकित चार भाई बहन है। जिसमें बड़े भाई बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
एक बहन बिहार में ही वेटनरी विभाग में पदस्थापित है। जबकि दूसरी वहन हैदराबाद में रहती है। इधर अंकित को बीपीएससी एक्जाम में दूसरा रैंक आने पर गांव के लोगों ने काफी खुशी देखी जा रही है।