मुजफ्फरपुर /बिफोर प्रिंट। सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा बताया गया है कि अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (पुरुषों के लिए) दिनांक 21 नवंबर से 04 दिसंबर तक चक्कर मैदान मुजफ्फरपुर मे आयोजित किया जा रहा है जिसमे सेना भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी 08 जिलो के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते है।
निर्देशक सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा बताया कि सभी अभ्यर्थी सम्बंधित बेवसाइट पर अपना रजिस्टेशन करवा सकते है ऑनलाइन पंजीकरण 05 अगस्त से 03 सितंबर तक खुला रहेगा। इस बार अग्निवीर योजना के अंतर्गत 17 ½ – 23 साल के युवा भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। भर्ती प्रक्रिया के दौरान अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क/SKT, अग्निवीर टेक्नीकल एंव आग्निवीर ट्रेडृसमैन की परीक्षा होंगी।
तकनीकी में आईटीआई प्रमाणपत्र धारी एंव 3 वर्ष के डिप्लैमा धारी के लिए लिखित परीक्षा में विशेष प्रावधान रखा गया है साथ ही अग्निवीर क्लर्क में कम्प्युटर के जानकार अभ्यर्थियों के लिये भी विशेष बोनस अंक का प्रावधान है। अग्निवीर योजना के अंतर्गत शुरुआत में चार साल का अनुबंन्ध होगा।
जिसके पश्चात उनकी चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेलेक्ट किया जायेगा और उनके साथ 15 वर्ष का और अनुबंन्ध किया जायेगा। जो अग्निवीर चार साल के बाद वापस आऐंगे उन्हे विशेष सेवा निधी पैकेज मिलेगा।
अग्निवीर (महिला) भर्ती प्रक्रिया दानापुर में आयोजीत किया जा रहा है उसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 05 अगस्त 2022 से 03 सितंबर 2022 तक खुला रहेगा।सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन पंजीकरण ध्यान से भरें और भर्ती प्रक्रिया एक निशुल्क सेवा है किसी भी दलाल से सावधान रहे।