लखनऊ से नई दिल्ली, गोवा और बंगलुरु के लिए एयर एशिया की नई उड़ान सेवा शुरू, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ से नई दिल्ली, बंगलुरु और गोवा के लिए एयर एशिया की नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। अगले माह से कोलकाता और मुंबई की फ्लाइट शुरू हो जाएगी।

सीएम योगी ने बेहतर कनेक्टिविटी को विकास की गति तेज करने का सहज माध्यम बताते हुए यूपी को कनेक्टिविटी के लिहाज से सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प भी दोहराया। प्रदेश में हवाई सेवा को बेहतर करने की सीएम योगी की कोशिशों की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई हवाई सेवाओं के लिए लखनऊ को बधाई दी है.

आज लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डा, परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने तीन शहरों के लिए एयर एशिया की उड़ान सेवाओं की शुरुआत की।