नालंदा : शहर में कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च, प्रधानमंत्री का पुतला किया दहन, केंद्र सरकार के खिलाफ देशवासियों को गोलबंद होने की अपील

नालंदा बिहार बिहारशरीफ

बिहारशरीफ, अविनाश पांडेय। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार के निर्देशन में एक आक्रोश मार्च एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन बिहारशरीफ़ के अस्पताल चौराहे पर किया गया। देश में बढ़ती हुई महंगाई बढ़ती बेरोजगारी और निरीह जनता पर इतनी विपदाओं के बावजूद खाद्य सामग्री बच्चों के दूध पर भी जी एस टी लगाने एवं केंद्र सरकार के मनमानी रवैया के खिलाफ जिले के कांग्रेसी सैकड़ों की संख्या में जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से धनेश्वर घाट भैंसासुर होते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अस्पताल चौराहा पर आकर नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार हिटलर शाही रवैया पर उतर आई है। आज पूरे देश में महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दे पर हाहाकार मचा हुआ है। इन सब के ऊपर से ध्यान हटाने के लिए जानबूझकर मोदी जी कभी तिरंगा यात्रा तो कभी हिंदू-मुसलमान तो कभी लाउडस्पीकर का मामला उठाते रहते हैं। ताकि वास्तविक मुद्दे से जनता का ध्यान भटकता रहे।

दूसरी तरफ विपक्ष को भी बोलने का मौका नहीं देते हैं। जो भी बात उठाना चाहे उन्हें अनचाहे मुकदमे में फंसाया जाता है। हमारे पार्टी के नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी जी जब इन मुद्दों को लेकर सदन में चर्चा करते हैं तो उन्हें जानबूझकर ईडी एवं सीबीआई के द्वारा समन दिलवाया जाता है। जबकि जिस मामले में ईडी के द्वारा पूछताछ करवाई जा रही है उस मामले से ईडी का कोई संबंध ही नहीं है। लेकिन जानबूझकर देश के विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए इस तरह की कारवाई का झांसा दिया जा रहा है। शायद नरेंद्र मोदी जी को यह मालूम नहीं है कि इन सब घटनाओं से विपक्ष एवं कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर और भी मजबूत होती जा रही है। सन 2024 के चुनाव आते-आते तक पूरा देश नरेंद्र मोदी के खिलाफ सड़कों पर उतर आएगा। आज जो देश की हालात है नौजवान बेरोजगार हैं।

व्यवसाय सरकारी तंत्र एवं जीएसटी से परेशान हैं। किसान भूखों मरने को विवश है। देश की गृहिणियाां अपने घर के बजट से परेशान हैं। आज उनका राशन पानी का भी बजट एवं बच्चों के दूध का बजट बिगड़ता दिखाई दे रहा है । इन सब बातों को देश की जनता देख रही है एवं अंदर ही अंदर केंद्र सरकार के खिलाफ गोरबंद भी हो रही है। जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह देश की तानाशाही सरकार अब बहुत दिन चलने वाली नहीं है। पूरा विश्व जानता है की तानाशाह का अंत बहुत ही खराब होता है। हम सभी कांग्रेसी एकजुट होकर इस आततायी सरकार का मुकाबला करेंगे बहुत जल्द ही हम लोग पदयात्रा कर गांव गांव पंचायत पंचायत घूम कर जनता को केंद्र सरकार की गलत नीतियों को बताने का काम करेंगे एवं जनता से अपील भी करेंगे कि 2024 में इस सरकार को जनता हित में खदेड़ने का काम करें।

इस आक्रोश मार्च एवं पुतला दहन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नव प्रभात प्रशांत मो उषमान गनी उदयशंकर कुशवाहा ताराचंद मेहता नंदू पासवान सेवा दल अध्यक्ष बच्चू प्रसाद महानगर अध्यक्ष महताब आलम गुड्डु सरबेंद्र कुमार फ़रहत जवीं रामचंद्र प्रसाद मीर अरशद संजय महाराज के अलावा सभी प्रखंड अध्यक्ष गण एवं मोर्चा संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे