डुमराव : पौधारोपण कर कृषि कालेज में विश्व विद्यालय की स्थापना दिवस पर मनाई गई

बक्सर बिहार

कृषि कालेज के उद्यान विभाग ने किया हरा परिसर हरा परिसर योजना का आगाज

बक्सर, विक्रांत। डुमरांव स्थित वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज के परिसर में पौधारोपण कर बिहार कृषि विश्व विद्यालय की स्थापना दिवस मनाई गई। उद्यान विभाग के बैनर तले आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दरम्यान कालेज परिसर व आस पास के इलाके में पौंधारोपण अभियान की शुरूआत की गई। कृषि अभियंत्रण कालेज प्राचार्य डा.जे.पी.सिंह के नेतृत्व में एनएचएम के प्रभारी डा.एस.आर.पी.सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, डा.नीतू सिंह, वरिष्ठ वैज्ञनिक डा.बिनोद कुमार सिंह, डा.ए.के.जैन, डा.सुदय प्रसाद एवं डा.पवन शुक्ला आदि द्वारा कालेज परिसर सहित आस पास के ईलाके में पौंधारोपण किया गया। कृषि अभियंत्रण कालेज के प्राचार्य डा.जे.पी.सिंह ने बताया कि सूबे का एकलौता बिहार कृषि विश्व विद्यालय की स्थापना विगत 5 अगस्त, 2010 को हुई थी।

विश्व विद्यालय प्रशासन के निर्देश पर हरा परिसर हरा परिसर योजना के तहत पौधारोपण अभियान का शुक्रवार को श्रीगणेश किया गया।जो लगातार जारी रहेगा। उद्यान विभाग के पुष्प वैज्ञानिक सह प्राध्यापक डा.एस.आर.पी.सिंह ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के दरम्यान गुलमोहर, पलास, बट्रपोप, क्रोटन एवं अलमंडा आदि पौधों का रोपण किया गया।

डा.सिंह नें बताया कि कृषि कालेज के सामनें मौजूद जमीन कृषि विभाग के मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह की अनुशंसा पर कृषि कालेज के उद्यान विभाग को उक्त जमीन हस्तांतरित किया जा चुका है। अब इस कालेज को हर्टिकल्चर से जुड़ी योजना के क्रियावन्वयन एवं कार्यावन्वयन में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

आगे उद्यान पुष्प वैज्ञानिक डा.एस.आर.पी.सिंह ने बताया कि हर्टिकल्चर योजना के अंर्तगत कृषि कालेज के परिसर में फल एवं पुष्प उद्यान के निर्माण का कार्य जोर शोर के साथ चल रहा है। जो सामान्य नागरिको के कल्याणार्थ आगामी अक्टूबर माह से उपलब्ध हो जाएगा। इस उद्यान से विभिन्न प्रकार के पुष्प् एवं फल का पौधा सश्ते दर पर आम जन को उपलब्ध कराया जाएगा।