नाले में जमी घास, सफाई का पर्दाफ़ाश

उत्तर प्रदेश

निगोही,शाहजहांपुर,चंद्रकांत दीक्षित। नवगठित नगर पंचायत निगोही स्वच्छता, सफाई के नित नये मापदंड बना रही है ? नगर पंचायत का दावा है कि नगर में हर नाली, सड़क साफ हो गई है इसका साक्षात उदाहरण पुवायाँ रोड पर नवनिर्मित, मानकों को धता बता कर स्वीकृत बड़े नाले की जगह बनी दो, दो फिटी संकरी नालियाँ जो घास से ढकी, कीचड़ से पटी, जगह- जगह बंद हैं सफाई न होने से बरसात में उफनकर सड़क पर आ जाती हैं।

सड़क के दोनो ओर के दुकानदार और ग्राहक इसी भरे पानी से गुजरने को मजबूर रहते हैं उनका व्यापार तो इस कारण ठप हो गया है ! जिसका आर्थिक नुकसान सभी व्यापारी, नागरिक उठा रहे हैं। नगर पंचायत प्रशासन अभी बेलगाम है क्योंकि गठन के बाद प्रथम चुनाव अभी होने हैं परिसीमन की प्रक्रिया चालू हैं।

अभी उत्तर प्रदेश सरकार ने पुराने परिसीमन को रद्द कर पन्द्रह वार्डों के पुराने गठन को निलम्बित कर पड़ोसी ग्राम पैदापुर को नये विस्तार में शामिल करने का निर्णय किया है जब तक नये चेयरमैन , सभासदों का चुनाव नही होता है तब तक अधिशासी अधिकारी की तानाशाही नागरिकों को झेलनी ही पड़ेगी।

नगर पंचायत के निवासियों का दुर्भाग्य है बरसात में लगभग सभी सड़कें, गलियाँ : नालियों में भरी कीचड़ की दुर्गन्ध , जमा पानी की बजह से त्रस्त हैं इन्हीं नालियों के जमा पानी में पल रहे मच्छरों और इनसे जनित मलेरिया, डेगूँ , वायरल आदि रोगों से जनता पस्त है फिर भी प्रशासन मस्त है कितना भी कहा जाए, लिखा जाए ! ढाक के तीन पात सदृश ही परिणाम होता है।