कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। शालीमार टेनरी मामले में आरोपित नारायण सिंह भदौरिया को कोर्ट से जमानत मिल गई। जाजमऊ टेनरी विवाद को लेकर चर्चाओं में आए भाजपा से निष्कासित नारायण सिंह भदौरिया को मंगलवार को जेल भेज दिया गया था। वह इसी मामले में 16 जुलाई को गिरफ्तार हुआ था, लेकिन अदालत ने उसी दिन उसे अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था।
न्यायालय ने उसे 25-25 हजार रुपये के दो बंधपत्रो पर रिहा करने का आदेश दिए हैं। बता दें कि जाजमऊ स्थित शालीमार टेनरी पर कब्जे को लेकर 13 जुलाई को जमकर मारपीट और उपद्रव हुआ था। मारपीट टेनरी के कब्जेदारों मोहम्मद आमिर और शहनाज जहां के पक्षों के बीच हुई।
वहीं 15 जुलाई को इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हिस्ट्रीशीटर अपराधी मनोज सिंह को पुलिस अभिरक्षा से फरार करने का आरोपित रहा नारायण सिंह भदौरिया अपने साथियों राकी व विवेक निगम के साथ देखा गया। नारायण भदौरिया को फरारी मामले में गिरफ्तार करने के बाद भाजपा ने भी निष्कासित कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में दर्जन भर आरोपितों को नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।