भागलपुर, बीपी प्रतिनिधि। सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन मास के अंतिम सोमवारी को लेकर शुक्रवार को हजारों कांवडियों ने अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा घाटों में स्नान कर बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये बोल बम के जयकारों के साथ गंगा जल लेकर देवघर बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुये। वहीं बांका जिले के शंभुगंज के रहनेवाले सीता देवी ने बाल बच्चे कि खुशी के लिये बाबा भोलेनाथ के दरबार दंड देते हुये जा रहे हैं।
जो 35 से 40 दिनों मे अजगैबीनाथ धाम से देवघर बैधनाथ. धाम दंड देते हुये बाबा भोलेनाथ को जल चढाएंगें बाबा भोलेनाथ हम सबों कि मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। साथ ही बांका के रहनेवाले नीरज यादव ने भी बताया कि पहली बार बाबा भोलेनाथ के दरबार दंड देते हुये जा रहे हैं।
बाबा भोलेनाथ हमारी मनोकामनाएं बाल बच्चों से झोली भरने के कारण दंड देते हुये अजगैबीनाथ धाम से देवघर बैधनाथ धाम बाबा भोलेनाथ को जल चढाने जा रहे हैं। साथ ही नाथनगर के युवती कांवडिय़ा दिपाली मुस्कान ने बताया में अपने दोस्तों के साथ बाबा भोलेनाथ के दरबार अच्छे वर कि मनोकामनाएं के लिये जा रही हुं।
बाबा भोलेनाथ हमारी मनोकामनाएं जरुर पुर्ण करेगें। इस दौरान कई कांवडिया मौजुद थे। साथ ही जिला प्रशासन के निर्देश पर विभाग के अधिकारियों द्वारा जगह जगह कांवडियों कि सुविधाओं को लेकर स्वच्छ शौचालय सहित पेयजल कि व्यवस्था कि गई थी।