हैरान करने वाला वाक्या सोनपुर रेल मंडल के बछवारा का है ….
दरअसल बरौनी से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रास्ता भटक गई ….
ये सब हुआ स्टेशन मास्टर की लापरवाही की वजह से जिसने ट्रेन को उसके सही ट्रैक की बजाय गलती से दूसरे ट्रैक का सिग्नल दे दिया …
हाजीपुर/ बीपी प्रतिनिधि। इस ट्रैन को बरौनी से चलने के बाद बछवारा होते हुए समस्तीपुर के रास्ते आगे जम्मू के लिए जाना था लेकिन बछवाड़ा के स्टेशन मास्टर ने इस ट्रेन को उसके समस्तीपुर जाने वाले वास्तविक रूट से अलग विद्यापति होते हुए हाजीपुर जाने वाले रेल रूट का सिग्नल दे दिया था। गलत ट्रैक पर ट्रेन के होने की भनक जैसे ही रेल प्रशासन को लगी। रेल महकमे में हड़कंप मच गया
आनन् फानन में ट्रेन को पीछे ले जाकर कर उसको समस्तीपुर वाले रूट पर वापस लाया गया लेकिन रेल के भटक जाने की खबर फ़ैल चुकी थी। रेलवे ने ट्रेन को गलत प्लेटफार्म का सिग्नल देने के मामले में बछवाड़ा स्टेशन के स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया है और सोनपुर मंडल में इस लापरवाही के लिए जबाब दाखिल करने को कहा है।
इस पुरे मामले को लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सफाई दी है की ट्रेन के भटक जाने या किसी अन्य जगह चले जाने की खबर भ्रामक है। मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया की तकनिकी चूक की वजह से ट्रेन को गलत ट्रैक पर ले जाया गया था , जिस गलती को समय रहते सुधार लिया गया साथ ही रेलवे ने लापरवाही के लिए जिम्मेदार स्टेशन मास्टर को निलंबित करते हुए शो कॉज जारी कर दिया है।
यह ट्रेन कोई भटकी नहीं थी ये बस ऐसा हुआ था की स्टेशन मास्टर ने इस ट्रैन को गलत प्लेटफार्म पर ले लिया था , जंहा से इस ट्रैन के रूट का डायरेक्शन नहीं बनता है। मिस्टेक रिएलाइज किया गया , गाडी बछवाड़ा स्टेशन पर रुकी है। बछवाड़ा से वापस समस्तीपुर रूट पर जंहा ये चलती है वंहा गया स्टेशन मास्टर को सस्पेंड किया गया है।