जागरूकता रैली में एनएएसएस की छात्राओं के आलावा शिक्षको ने किया शिरकत
बक्सर/विक्रांत। सरकार द्वारा जारी फरमान के आलोक में शनिवार को सुमित्रा महिला कालेज के एनएसएस से जुड़ी छात्राआंे एवं शिक्षको द्वारा संयुक्त रूप से रैली निकाल कर सामान्य लोगों के बीच हर घर तिरंगा फहराने के संदेश का संदेश प्रसारित किया गया। रैली को कालेज के उप प्राचार्य प्राचार्य सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। रैली कालेज प्रांगण से निकला। जो नगर के विभिन्न मार्गो में स्टेशन रोड, शिवपुरी कोलोनी एवं चाणक्या पुरी कोलोनी एवं ढ़ेलवानी मुहल्ले के रास्ते से गुजरते हुए वापस कालेज प्रांगण में पंहुच कर समाप्त हो गया।
एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीकांत सिंह के नेतृत्व में निकाले गए रैली में एनएसएस से जुड़ी छात्राओं मेंनीत कुमारी, नारायणी कुमारी, श्रेया कुमारी साक्षी कुमारी, पुनिता कुमारी, फलक कुमारी, संजना, शांति, माया कुमारी एवं प्रिंसी राज के आलावे शिक्षको में डा.सुभाष चंद्रशेखर,डा.मनोज कुमार,डा.किरण कुमारी सिंह,डा.दिनेश यादव, प्रो.उमाशंकर उपाध्याय, प्रो.मिथिलेश कुमार एवं प्रो.शंभूनाथ शिवेन्द्र आदि शामिल थे।
रैली में शामिल एनएएसएस की स्वयंसेविकाओं (छात्राओं) के हाथों में तिरंगा झंडा मौजूद था।बाद में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीकांत सिंह ने बताया कि अगले चरण में अन्य प्रेरक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, श्लोगन लेखन अभिरयान चलाया जाएगा।