स्टेट डेस्क/पटना। हाल ही में जदयू के नेता आरसीपी सिंह का केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा हुआ था। उनका राज्यसभा कार्यकाल खत्म होने के बाद जेडीयू कोटा से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल इकलौते चेहरे की पारी खत्म हो गई थी। अब नए सिरे से जेडीयू की तरफ से कुछ लोगों की एंट्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में हो सकती है। जदयू ने एलान किया है कि केंद्रीय कैबिनेट में पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं होगा।
एक बार फिर से जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में दो मंत्री पद दे चाहता था। जेडीयू की तरफ से कम से कम एक कैबिनेट स्तर का मंत्री पद और दूसरे राज्य मंत्री की डिमांड थी लेकिन बीजेपी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वही अब जेडीयू ने एकतरफा ऐलान कर दिया है कि केंद्रीय कैबिनेट में वह शामिल नहीं होगी।
जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि हम केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने जा रहे हैं। विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए जनता दल यूनाइटेड को जो उचित सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला। इसलिए हमने तय किया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में हम शामिल नहीं होंगे। हालांकि बीजेपी के साथ बिहार का गठबंधन जारी की बात कही।