पैक्स अध्यक्ष पप्पू कुमार के पिता के श्राद्ध के एक दिन पूर्व लछनौता पैक्स अध्यक्ष पर कलाबाजारी का आरोप

बेतिया

ऊंची कीमत पर यूरिया बेचने का जदयू नेता व कतिपय किसानो ने लगाया आरोप

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत गौनाहा प्रखण्ड के लछनौता पंचायत के लछनौता पैक्स अध्यक्ष पप्पू कुमार को सफेदपोशों ने फंसाने की धमकी दिया है। पप्पू कुमार ने हमारे संवाददाता को बताया कि समाज के कतिपय सफेदपोशों ने किसानों के उर्वरक से उन्हें नहीं देने पर किसी मामले में फंसा सकते हैं।

पप्पू बताते हैं कि वह कलाबाजी नही करने और कतिपय सफेदपोशों को अतिरिक्त सुविधा नहीं देता है, जिसको लेकर उसको राजनीतिक षड्यंत्र में फंसाने की धमकी दिया है। उधर कतिपय सफेदपोश के हवाले से खबर है कि महंगे दाम पर किसानों को यूरिया बेचने पर रविवार को हंगामा किया गया। रविवार को पप्पू कुमार के पिता का मृत्यु उपरांत ग्यारहवीं कार्यक्रम है।

पप्पू के हवाले से बताया गया है कि सोमवार को उसके पिता का श्राद्ध कर्म है, फिर भी किसानों को उर्वरक का वितरण किया है। लछनौता पैक्स के किसान उमाशंकर प्रसाद, हरिलाल यादव, सुधीर कुमार, प्रेम शंकर प्रसाद, चंदन बैठा, सुभाष यादव ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पप्पू कुमार कृषि विभाग के नियमानुसार किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराते हैं। उधर विरोधी पक्ष लछनौता पैक्स के किसान शंकर यादव, सरस्वती देवी, सूरज सहनी, गैसुल आलम, अनिल यादव के हवाले से खबर है कि एक बोरा यूरिया के साथ एक पैकेट पारस का जिंक देकर 450 रुपए लिए जा रहे है।

उधर अध्यक्ष विरोधी गुट के लोगों ने स्पष्ट किया है कि एक बोरा यूरिया की कीमत 320 रुपए तथा एक पैकेट जिंक का मूल्य 130 लिए जा रहे है। इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष पप्पू कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एक बोरा यूरिया 266 रुपए, एक पैकेट जिंक एवं एक पेस्टिसाइड का मूल्य 450 रुपया लिये जा रहे हैं।