कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। आज सावन के अंतिम सोमवार को भगवान शिव के दर्शन के लिए शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। कानपुर के परमट मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी लाइन है। वनखंडेश्वर मंदिर, सोमनाथ मंदिर, जागेश्वर महादेव मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर के साथ प्रमुख शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ है। शिवालय हर-हर महादेव, बोल-बम के जयकारों से गूंज रहे हैं।
हर-हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे के जयकारों ने भक्तों में जोश बढ़ा दिया है। रविवार देर रात से ही सिविल लाइंस स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर (परमट) में भक्त महादेव के दर्शन के लिए लंबी कतार लग गई। भोर पहर मंगला आरती में जूना अखाड़ा के महंत अरुण भारती ने महादेव का भव्य शृंगार पूजन किया।
महादेव पर बेलपत्र, पुष्प, दूध, दही, गंगाजल, इत्र, पुष्प और चंदन अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। मंदिर सेवकों ने शिवभक्तों ने महिला व पुरुषों को अलग-अलग कतारों में दर्शन करा रहे हैं। अंतिम सोमवार होने के कारण मंदिर विधिवत पूजन अर्चन के लिए कई शहरों से भक्त पहुंचे हैं।
कानपुर के प्रमुख शिवालय
पी रोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर, जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ मंदिर, नवाबगंज स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर, कल्याणपुर के सोमनाथ मंदिर, जलेश्वर महादेव मंदिर, भूतनाथ मंदिर, कैलाश मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ है।