महिलाओं बच्चों बुजुर्गों को मान सम्मान देने मुस्कुराहट भरी थाली लेकर निकली बिहारी दुर्गा
पटना समेत बिहार के कई जिलों में आज चलाया गया मुस्कान भरी थाली कार्यक्रम
फुलवारी शरीफ, अजीत। बिहारी दुर्गा ने वंचित महिलाओं और बच्चों के साथ मित्रता दिवस मनाया और दोस्ती को अनोखे ढंग से परिभाषित किया। इससे जुड़े निशांत सिंह, उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता और बिहारी दुर्गा का कहना है कि सक्षम और जरूरतमंद तबके के बीच की दोस्ती, दुनिया को देखने और महसूस करने के तरीके को बदल सकती है। मुस्कुराहट वाली थाली के बारे में निशांत सिंह ने ये बताया कि जिन महिलाओं के कार्य की आप गिनती भी नहीं करते वही महिलाएँ आपके जीवन में मुस्कुराहट का कारण हैं। वो आपकी थाली में भोजन नहीं परोसतीं, वो आपकी थाली में मुस्कुराहट परोसतीं हैं। अब समय आ गया है कि परिवार के सभी सदस्य महिलाओं के प्रयासों को पहचानें और उन्हें उनका सम्मान बढ़ाएं। वे बिना भुगतान किए परिवार के पूरे मामलों का प्रबंधन करती हैं। वे सम्पूर्ण घर परिवार का बागडोर सम्भाले रहती हैं। निशांत सिंह ने कहा कि यदि अधिक से अधिक महिलाएं प्रति सप्ताह केवल एक घंटे के लिए अपने परिवारों के साथ साथ समाज के लिए कुछ करें, तो यह बिहार के बच्चों में पोषण के मुद्दों को संबोधित करेगा।
उन्होंने सम्पन्न महिलाओं को समाज में आगे आने को प्रेरित किया और अन्य संपन्न परिवारों से समाज में मानवीय बंधन साझा करने का आग्रह किया। उन्होंने आगे बताया कि अलग अलग जगहों पर लोगों ने मुस्कान बिखेरना शुरू कर दिया है और आज बिहारी दुर्गा विभिन्न जगहों में मित्रता दिवस मना रही हैं। मुजफ्फरपुर, बख्तियारपुर के कर्णौती, महुआ, पटना और बेतिया आदि जगहों पर शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने मुस्कान बड़ी थाली में आइसक्रीम मिठाईयां छोले भटूरे का आनंद लिया और म्यूजिकल चेयर खेला। बच्चों ने म्यूजिकल चेयर के खेल में हारने वालों को फ्रेंडशिप डे बैंड बांधा।
खेल के विजेता ने खेल में हारने वाले सभी बच्चों को चॉकलेट दी। उपहार के रूप में, सभी को 13-15 अगस्त तक हर घर मे फहराने के लिए तिरंगा दिया गया।निशांत सिंह ने आगे बताया कि डॉक्टरों का एक पैनल बनाया जा रहा है जो गरीबों को सप्ताह में कम से कम एक घंटे मुफ्त परामर्श प्रदान करेगा। अब तक 7 डॉक्टरों ने बिहारी दुर्गा द्वारा अनुशंसित रोगियों को विशिष्ट समय पर मुफ्त परामर्श के लिए सहमति व्यक्त की है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ केपी शर्मा ने कहा कि यह एक महान और सार्थक पहल है और डॉक्टरों को इस नेक काम के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक रविवार को शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे तक बिहारी दुर्गा द्वारा रेफर किए गए मरीजों को मुफ्त परामर्श प्रदान करेंगे। बिहारी दुर्गा परिवार की सदस्य अदिति सिंह से उनके मित्रता दिवस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह परिवार के लिए तो समय देती ही हैं। सप्ताह के एक दिन, वह एक घंटे अतिरिक्त देंगी और 5 गरीब बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन तैयार करेंगी। उनका कहना है कि यह विचार उन्हें ऊर्जा देता है और वह अपने परिवार से आगे समाज की सेवा करने से बहुत खुश है।
फुलवारी शरीफ के हारून नगर शांतिकुंज केला बगान इलाके में आयोजित इस आयोजन में विमेन कॉलेज,हाजीपुर की प्रचार्या आर पल्लवी, अपर आयकर आयुक्त, पटना भी मौजूद थे। ऐसे कार्यक्रमों में मुज़फ़्फ़रपुर में श्वेताभ शेखर सिंह, वैशाली में अमित कुमार,बेतिया में प्रिया भारतीय, बख़्तियारपुर में कुमार करण सिंह व पटना में अदिति विक्रांत सिंह ने वंचित तबके के बीच मुस्कान भरी थाली परोसने में अहम भूमिका निभाई।