उन्नाव : मंदिर से शिवलिंग चोरी, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

उन्नाव ट्रेंडिंग

उन्नाव/ बीपी प्रतिनिधि। उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में नेवल गंज गांव से मंदिर से शिवलिंग चोरी होने का मामला सामने आया है। सैकड़ों वर्ष पुराने शिव मंदिर में पंचमुखी शिवलिंग को चोर चुरा ले गए और अन्य मूर्तियां तोड़ दीं। जब सुबह ग्रामीण शिवलिंग पर जल चढ़ाने गए तब शिवलिंग गायब देखा।

आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। तब जाकर जाम खुला। लगभग 1 घंटे तक लखनऊ मोहान रोड बाधित रहा। कोतवाली क्षेत्र नेवलगंज गांव के बाहर मोहान लखनऊ रोड पर सैकड़ो वर्ष पुराना शिव मंदिर है।

ग्रामीणों ने लखनऊ-मोहान मार्ग जाम कर दिया। प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही आनन-फानन उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला, क्षेत्राधिकारी राजकुमार शुक्ला, कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे, मोहान चौकी इंचार्ज रवि मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाते हुए बताया कि नया शिवलिंग मंदिर में रखवा दिया जाएगा। रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।