नवनियुक्त प्राचार्य डॉ राकेश कुमार आजाद ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का किया भ्रमण

उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर,चंद्रकांत दीक्षित। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय, शाहजहांपुर के उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा चयनित नवनियुक्त प्राचार्य डॉ राकेश कुमार आजाद ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया एवम महाविद्यालय की प्रगति के संदर्भ में सभी विभागाध्यक्षों एवम शिक्षकों का परिचय प्राप्त किया एवम सभी शिक्षकों से शिष्टाचार भेंट की।

ज्ञात हो आज सुबह से ही नवनियुक्त प्राचार्य को शुभकामनाएं एवम पुष्प गुच्छ भेंट करने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राकेश कुमार आजाद द्वारा कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय, बी बी ए विभाग, कंप्यूटर साइंस विभाग में स्वयम जाकर महाविद्यालय में संचालित समेत गतिविधियों का जायजा लिया गया।

प्राचार्य द्वारा इस अवसर पर महाविद्यालय के एक्टिविटी सेल द्वारा संचालित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की भी प्रगति की आख्या ली गयी। इसी क्रम में प्राचार्य डॉ आजाद द्वारा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया गया तथा नैक(राष्ट्रीय मूल्यांकन एवम प्रत्यायन परिषद) की प्रगति के संदर्भ में तथा शिक्षकों के प्रमोशन आदि सम्बंधित विषयों पर जानकारी प्राप्त की गई।

इस अवसर पर विभिन्न संकायों के अध्यक्ष सहित विभागाध्यक्ष व शिक्षक गण भी उपस्थित रहे जिनमे प्रमुख रूप से डॉ०अनुराग अग्रवाल, डॉ०आलोक मिश्रा, डॉ०मीना शर्मा, डॉ कमलेश गौतम, डॉ०आदर्श पाण्डेय, डॉ० रमेश चंद्रा, डॉ दीपक सिंह उपस्थित रहे।