बक्सर : जिला के राजद, भाकपा-माले, माकपा और भाकपा नें संयुक्त रूप से किया प्रदर्शन

बक्सर बिहार

बक्सर, प्रतिनिध: किला मैदान में महागठबंधन की पार्टियां जुटी और उन्होंने सभा के बाद बक्सर के विभिन्न मार्गों में जूलूस निकाला। जुलूस का नेतृत्व राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, भाकपा-माले सचिव नवीन कुमार, भाकपा के जिला सचिव बालक दास, पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, माले के डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह, विधायक शंभू नाथ यादव, विधायक विश्वनाथ जी ने किया। इसके अलावा महागठबंधन के जिला/प्रखंड स्तरीय नेताओं , कार्यकर्त्ताओं ने हजारों की संख्या में महंगाई, बुलडोजर राज के खिलाफ जुलूस निकाला और सभा की वक्ताओं क्ताओं नेकहा कि कम बारिश के कारण सूबे के किसान हलकान हैं. खेतों में धान के बिचड़े सूख रहे हैं. पूरे राज्य में सूखे की स्थिति बनी हुई है.

समय निकल रहा है, लेकिन न तो पर्याप्त बारिश हो रही है और न ही नहरों में पानी है. सरकारी नलकूप बंद पड़े हैं. सरकार के पास इससे निपटने की कोई योजना नहीं है. बाढ़ और सूखा बिहार की नियति बन गई है. जल संसाधन से समृद्ध राज्य में पिछले 17 साल से विकास का ढोल पीटने वाली भाजपा-जदयू सरकार इस मामले में एक सुसंगत नीति तक नहीं बना सकी. गंगा का पानी पितरों के तर्पण के लिए 100 किलोमीटर दूर गया पहुंचाने की योजना सरकार के पास है, लेकिन खेतों में पानी पहुंचाने की योजना नहीं है।जल संसाधन का मैनेजमेंट असफल नहीं है.

विगत 17 वर्षों के शासन में मानव विकास सूचकांक के सभी पैमानों पर राज्य की स्थिति बद से बदतर हुई है. सरकार के लंबे-चैड़े दावे के विपरीत राज्य की 51.9 प्रतिशत जनसंख्या अब भी गरीब है. विश्वविद्यालयों के सत्र बेपटरी हैं. शिक्षकों के आधे से ज्यादा पद रिक्त हैं. दूसरी ओर, माॅब लिंचिंग, अपराध, दलितों-महिलाओं-अल्पसंख्यकों पर हिंसा, दलित-गरीबों की जमीन से बेदखली, जहरीली शराब के जरिए जनसं