इमाम हुसैन के नारों से गूंज उठी रोहतास की धरती, मोहर्रम के अवसर पर थाना थानाध्यक्ष राजेश कुमार सीओ सुमन कुमार अमित कुमार ताजिया के साथ दिखे

सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन की शहादत पर जिले में सभी जगहों पर याद किए गए। उनकी याद में कर्बला के मैदान की याद दिलाते हुए मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने याद दिलाया कि सत्य के लिए वीरगति प्राप्त हुए थे । जिसको लेकर के ताजिया को शहरों में घुमाया गया और इमाम हुसैन के नारों के साथ कर्बला की मैदान में जंग सिपाही जो कि युद्ध में वीरगति प्राप्त होने पर हाथों में लाठी-डंडे नुमाइश करते हुए कर्बला के मैदान में पहुंचे।

जिले में सासाराम ,डेहरी, बिक्रमगंज सहित सभी जगह पर कर्बला की जंग की याद दिलाई गई। नगर परिषद नोखा में खलीफा के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया यहां पर सत्य के लिए शहीद हुए इमाम हुसैन के नारों से शहर गूंज उठा। मंगलवार को नोखा नगर परिषद में सुआरा, छतौना, नोखा मुख्य बाजार अलीजान चौक, पश्चिम पट्टी मेरी बाजार बढ़ाओ श्रीखंडा सहित कई जगहों पर यह जुलूस निकाला गया।

वही जिले में नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल उपस्थित रहे ।नगर परिषद नोखा में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ सुमन कुमार, वीडियो देवेंद्र पासवान और स्वच्छता के बीसी आलोक आनंद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार चंद शेखर शर्मा शैलेंद्र कुमार नगर परिषद के कार्यपालक धर्मपुर थाना अध्यक्ष ददन राम ने अपने क्षेत्रों में गस्त करते हुए दिखाई दिए और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था किए गए थे।

पुलिस द्वारा हर जगह मॉनिटरिंग करते हुए दिखाई दिए ।कई जगहों पर पुलिसकर्मी सादे ड्रेस में उपस्थित रहकर के मॉनिटरिंग करते नजर आए। मंगलवार की रात्रि में खेलकूद आयोजन किया जा रहा है। मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष बाबू और पूर्व अध्यक्षता आफताब आलम ने बताया कि खलीफा के नेतृत्व में कर्बला के मैदान की याद में खेलकूद के माध्यम से युद्ध की याद दिलाई जाएगी।