कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर आज हैलेट हॉस्पिटल के फुटकर दवा विक्रेताओं द्वारा हैलेट से मोती झील, मधुराज हॉस्पिटल , वापस मधुराज हॉस्पिटल से हैलेट तक हर रैली निकाली गई। इस दौरान दवा विक्रेताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें देश की आन तिरंगा शान तिरंगा सबको जोड़े एक तिरंगा,हाथ से हाथ मिलाएंगे घर घर में तिरंगा फहराएंगे के नारे के साथ घर-घर तिरंगा वितरण का संकल्प दवा विक्रेताओं द्वारा लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए औषधि निरीक्षक सन्देश मौर्य ने दवा दुकानदारों से अपने अपने प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और साथ ही अपने घर मे तिरंगा फहराने व अपने पड़ोसी को भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने की करने के लिए सभी को कहा गया । जिस पर दवा दुकानदारों ने औषधि निरीक्षक को पूर्ण विश्वास दिलाया कि हम घर घर राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाएंगे और उसे फहराने और सम्मान के साथ फहराने लिए लोगो को बताए बताएंगे।
बैठक के दौरान औषधि निरीक्षक ने सभी दवा दुकानदारों को बताया की प्रत्येक दवा दुकानदार लगभग 50 घरों में राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर उन्हें ध्वज को फहराने के लिए प्रेरित करें और राष्ट्रीय ध्वज को सही तरीके से फहराने का पूर्ण तरीका लोगों को बताएं। जिससे लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और निष्ठा और भी बढ़ेगी। इस दौरान संजय मेहरोत्रा चेयरमैन दि फुटकर दवा व्यापार मण्डल नगर, राजेंद्र सैनी थोक दवा व्यापार मण्डल कानपुर नगर, प्रवीण बाजपेयी महामंत्री, दि फुटकर दवा व्यापार मण्डल नगर एवं अन्य सैकड़ो दवा विक्रेता मौजूद रहे।