महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर एक दुसरे को गुलाल लगा व मिठाई खिलाकर कर किया खुशी का इजहार
बक्सर, विक्रांत। बिहार में एक बार फिर महागठबंधन की नई सरकार का गठन होने पर डुमरांव में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद कार्यालय के निकट सड़क पर खुशी का इजहार किया। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं नें एक दुसरे को गुलाल लगा व मिठाई का स्वाद चखा कर खुशी का इजहार किया। साथ ही महागठबंधन के नेंताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। राजद के नेंता रामजी सिंह यादव ने कहा कि सही समय पर सही निर्णय लेने का काम राजद के वरिष्ठ नेंता शिवानंद तिवारी ने लेनें का काम किया है। श्री तिवारी नें सूबे में महागठबंधन की सरकार का निर्माण करवाने में अहम भूमिका निभाने का काम किया है। माले नेंता संजय शर्मा ने कहा कि महागठबंधन की नई सरकार का गठन होने से फासिस्टवादी ताकतों का मनोबल टूट जाएगा। यह सरकार सामान्य लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरनें का काम करेगी।
कांग्रेसी नेंता दशरथ प्रसाद विद्यार्थी नें कहा कि नीतीश कुमार का निर्णय बिल्कुल सही है। नीतीश कुमार ने जन आंकाक्षाओं के अनुकूल कार्य किया है। महागठबंधन की सरकार में समाज के अतिंम पावदान पर बैठे लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा। जद यू नेंता गोपाल प्रसाद गुप्ता नें कहा कि नीतीश कुमार दूरदर्शी नेंता है। उन्होनें सही समय पर सही निर्णय लेनें का सराहनीय कार्य किया है। राजद के अलीम हाशमी नें कहा कि राज्य में महागठबंधन की नई सरकार के गठन को लेकर अकीदतमंदों के बीच हर्ष का आलम है।
जनता दल यू के नेंता नथुनी प्रसाद खरवार नें कहा कि नीतीश कुमार का निर्णय बिल्कुल सही है।नीतीश कुमार का हर निर्णय समाज हीत में होता रहा है। खुशी का इजहार करने वाले अन्य लोगों में रामेश्वर सिंह, मनोज ठाकुर, जीतेन्द्र यादव, सुरेश सिंह, कृष्णा प्रसाद जनता दल यू प्रीती पटेल, गोपाल जी गुप्ता, विशोका चंद, अजय चंद लोदी, संजय सिंह, बीरेन्द्र कुशवाहा, माले के संजय शर्मा, सुकर राम, शिवकुमार पासवान, शंकर तिवारी आदि सहित सैकड़ो की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता शामिल थे।
उधर क्षेत्रीय विधायक डा.अजीत कुमार नें कहा कि महागठबंधन की सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। उन्होनें कहा कि इस नव गठित सरकार को उरनकी पार्टी मालें ने बाहर से सर्मथन करने का वादा किया है। जो अतिंम क्षण तक करती रहेगी।