-भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) की बैठक में बताया भाजपा को पूंजिपतियों और तानाशाह का एजेंट
मोतिहारी, राजन द्विवेदी। सांप्रदायिक एवं तानाशाही भाजपा को बिहार के सत्ता से बेदखल कर लोकतंत्र के समर्थक समाजवादी विचारधारा के अग्रदूत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सराहनीय कदम उठाया है। उक्त बातें भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) पूर्वी चंपारण के जिला सचिव मंडल के बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी जिला मंत्री कामरेड सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने कही। श्री मिश्र ने कहा कि बिहार के रास्ते फिरका परस्ती और पूंजीपति साम्राज्यवादी तथा कारपोरेट घरानों के एजेंट के रूप में काम कर पूरे देश के सरकारी संपदा निजी हाथों के हवाले कर देश में बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी थोपने वाले एवं धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर देश को अशांत करने वाले शक्ति को पूरे देश की सत्ता से बेदखल करने का रास्ता अख्तियार किया है।
कहा है कि सत्ता सुख के इतर हमारी पार्टी देश हित को देखते हुए वर्तमान बिहार सरकार जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं। उनका बाहर से समर्थन करते हुए देश एवं राज्य में सड़क से लेकर संसद तक जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष हेतु कृत संकल्पित है। पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य ध्रुव त्रिवेदी ने कहा कि जनता के प्रत्येक सवालों पर वर्तमान सरकार शोषक तत्वों को मुहकी खिलाने का काम करेगी।
श्री त्रिवेदी ने सुझाव दिया कि जनभावनाओं का ख्याल करते हुए यह सरकार सकारात्मक काम करने का प्रयास करे की जनता में भटकाव न हो। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड अशोक पाठक ने करते हुए कहा कि उचित समय पर उचित फैसला लेकर नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में जाने से बचा लिया है।