यूपी पुलिस : हाथ में भोजन की थाली लेकर खूब रोया यूपी पुलिस का सिपाही, विभाग में खाने की गुणवत्ता की खोली पोल

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। यूपी के फिरोजाबाद में एक सिपाही ने जमकर हंगामा किया। जिला मुख्यालय गेट पर हाथ में खाने की थाली लेकर यूपी पुलिस विभाग में खाने की गुणवत्ता की पोल खोल दी। सिपाही का आरोप है कि जवानों को खाने के लिए घटिया क्वालिटी का भोजन दिया जाता है। उसने कहा कि हमने इसे लेकर कई बार आवाज उठाई, लेकिन शिकायत के बाद भी उच्च अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की। लेकिन अब सिपाही हाथ में खाने की थाली लेकर सड़क पर निकल आया और जमकर रोने लगा।

यह पूरा मामला जिला मुख्यालय के गेट का है, जहां जिला न्यायालय में सुरक्षा में तैनात एक सिपाही हाथ में खाने की थाली लेकर सड़क पर आ गया और जमकर हंगामा करने लगा. सिपाही का आरोप है कि खाने के लिए जो भी दिया जाता है, वह बहुत ही घटिया क्वालिटी का है. इस दौरान सिपाही रोने भी लगता है और आते-जाते राहगीरों से अपनी व्यथा सुनाता है कि आखिर इन कच्ची रोटियों को कौन खा सकता है। सिपाही का कहना है कि उसने ट्वीट के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज कराई थी मगर कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। उसने एसएसपी से मिलकर खाने की थाली दिखाई थी मगर उन्होंने थाली नहीं देखी और वहां पर मौजूद सिपाहियों ने मुझे ऑफिस से धक्के मारकर बाहर कर दिया।

सिपाही रोते हुए कहता है, ‘कोई सुनने वाला नहीं है इस विभाग में. अगर कप्तान साहब पहले ही सुन लिए होते तो मुझे यहां आने की जरूरत नहीं थी। कप्तान साहब यहां से गुजरे तो मैंने उनसे कहा कि इस थाली में से पांच रोटी आप खा लीजिए, अचार खा लीजिए… कम से कम आपको पता तो चले कि आपके सिपाही 12 घंटे ड्यूटी करने के बाद ये रोटियां खा रहे हैं। इन रोटियों को आप कुत्तों को डाल दीजिए. क्या आपके बेटा-बेटी इसे खा सकते हैं? मैं केवल आपसे यह पूछना चाहता हूं बस. मैं सुबह से भूखा हूं. मैं किससे कहूं…’

इस हंगामे को देखते हुए लोगों की भीड़ सड़क पर जुट गई. तभी सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सिपाही को मनाने की कोशिश की, लेकिन सिपाही बड़े अफसरों को बुलाने पर अड़ा रहा। सिपाही को पकड़कर पुलिस लाइन भेज दिया मगर काफी देर तक चले इस हाई वोल्टेज के चलते पुलिस विभाग भी मूकदर्शक बना रहा और ज्यादा किरकिरी होने पर पुलिस ने सिपाही को पुलिस लाइन भिजवा दिया। अब यह मामला जैसे ही खबरों में सुर्खियां बना तोआनन-फानन में एसएसपी आशीष तिवारी ने मामले की जांच सीओ सदर को दे दी। हंगामा करने वाले सिपाही का नाम मनोज कुमार है। फिलहाल सिपाही के इस प्रदर्शन से पुलिस की जमकर फजीहत हुई है।