सासाराम, अरविंद कुमार सिह। जिले के नोखा बाजार से रिफाइन खरीद कर घर मे पकवान बनाई गई। जिसको खाने के बाद एक ही परिवार के सभी नौ सदस्य बीमार पड़ गए। जिनका इलाज पीएचसी में कराया गया।नोखा थाना क्षेत्र के हंसनाडीह गांव में सावन पूर्णिमा के अवसर पर बना पकवान खाने से एक ही परिवार के नौ सदस्य बीमार पड़ गए। सभी बीमार पड़े लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। बताया जा रहा है कि सावन पूर्णिमा के पूजा किया गया।
इस मौके पर घर में पकवान बनाया गया। जहां पर बाजार से रीफाइन खरीद करके घर लाया गया और पकवान बनाया गया। यह पकवान खाने के बाद एक ही परिवार के कुल 9 लोग बीमार पड़ गए। जिनमें की महिलाएं बच्चा और पुरुष शामिल हैं। परिवार सुदर्शन सिह ने बताया कि दोपहर में घर में बना पकवान खाने के बाद घर के सभी सदस्य गुरुवार शाम को अचानक बीमार पड़ने लगे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया सभी बीमार व्यक्तियो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य में किया गया। पीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि सभी फूड प्यजनिग के कारण बीमार हो गए है। बीमार होने वालों में सुदर्शन शाह, अभिषेक कुमार, हिरामुनी देवी, लालसा देवी, माया देवी, राहुल कुमार, कोमल कुमारी, सुरेंद्र शाह, राहुल कुमार आदि रहे।