प्रयागराज : 3.4 लाख की नकली करेंसी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

प्रयागराज, बीपी प्रतिनिधि। प्रयागराज में गुरुवार को 3.40 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार पहले भी ये तस्कर कई बार भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर मालदा से नकली नोट लाकर बाजार में खपा चुके हैं। हाल ही में यह तस्कर 28 जुलाई को भी दो-दो हजार के नकली नोट मालदा से लाकर बाजार में खपा चुके हैं। एसटीएफ के अनुसार तस्करों ने कबूल किया कि नकली नोट को 40 प्रतिशत असली करेंसी के बदले में वह लेकर आते थे। 3.40 लाख की जाली करेंसी के लिए 1.36 हजार रुपए असली नोट मालदा में तस्कर सुभाष मंडल और विश्वजीत सरकार को दिए थे।

गिरफ्तार मदन लाल और बबलू चौरसिया पहले भी कई बार नकली नोट की खेप ला चुके हैं। इन्होंने कबूल किया कि अभी जुलाई में भी यह 3.40 लाख रुपए के नकली नोट लेकर आए थे। जो दो-दो हजार के नोट की सूरत में थे। इन नकली नोटों को 50-50 हजार और एक-एक लाख की शक्ल में पैडलिंग (गन्तव्य तक पहुंचाना) कराया जाता था। ताकी अगर बच्चे पकड़े भी जाएं तो किशोर न्यायालय में उन्हें कम सजा होती।

फिर गांव से यह बंडल फरक्का भेज दिए जाते हैं। यहां रेलवे स्टेशन पास होने के चलते दिल्ली, दक्षिण भारत, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में ये नोट आसानी से भेज दिये जाते हैं। पश्चिम बंगाल के मालदा को नकली नोटों की बड़ी मंडी कहा जाता है। पिछले करीब 4 सालों में मालदा से लगे बांग्लादेश बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योमरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने सौ करोड़ से ज्याडदा के नकली नोट बरामद किए हैं।