स्टेट डेस्क/ लखनऊ। यूपी के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज शुरू करने की भी तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश दिए है कि 2500 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की स्थापना हो रही है। पहले चरण में 1060 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू करने के लिए छह माह का वक्त दिया गया है। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्मार्ट क्लासेज तैयार करने की जिम्मेदारी अपट्रॉन पावर ट्रॉनिक्स को दी गई है। कंपनी की ओर से टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। बता दे प्रदेश में पहले चरण में 1060 विद्यालयों को चुना गया है। इनमें स्मार्ट क्लास शुरू करने के लिए प्रति विद्यालय लगभग 2 लाख 40 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। एलईडी प्रोजेक्टर समेत अन्य काम कराए जाएंगे और बच्चों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त ई-कंटेंट उपलब्ध होगा। बच्चे विशेषज्ञों से ऑनलाइन रूबरू होकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर सकेंगे।
विद्यालयों में बिजली संकट दूर करने के लिए विद्यालयों में सौर उर्जा से बिजली उत्पादन भी शुरू होगा। इसके लिए पहले चरण में विभिन्न जिलों में अलग-अलग 1070 विद्यालय चुने गए हैं। इनमें यूपी वैकल्पिक ऊर्जा विकास अभिकरण (नेडा) की मदद से सोलर पैनल लगेंगे। अपर मुख्य सचिव के अनुसार यह कार्य भी अगले छह महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।
यह भी पढ़े…