मुख्यमंत्री योगी को जान की धमकी देने वाला युवक राजस्थान के मेवात से गिरफ्तार

News उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

लखनऊ, बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने मुख्यमंत्री को 112 के व्हाट्स एप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा था। मामला अगस्त महीने की शुरुआत में दर्ज किया गया था।

रविवार को लखनऊ साइबर सेल ने राजस्थान के मेवात से सरफराज नाम के शख्स को किया गिरफ्तार है। जानकारी के मुताबिक सरफराज ने ही डायल 112 के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था।  मामले की एफआईआर लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 2 अगस्त को दर्ज की गई थी।

अभी कल ही सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘बम से उड़ाने’ की धमकी मिली है। लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले हिंदूवादी नेता देवेंद्र तिवारी के घर धमकी भरा पत्र भेजा गया है। देवेंद्र तिवारी ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की थी। यह धमकी उन्हें अब अज्ञात लोगों से ये धमकी मिली है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

देवेंद्र तिवारी को जो धमकी मिली है, उसमें किसी सलमान सिद्दीकी नाम के व्यक्ति ने भेजा है। बता दें कि देवेंद्र ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कोर्ट में PIL डाल रखी है। देवेंद्र के घर पर मिली इस चिट्ठी में कहा गया है कि बाकी लोगो की गर्दन काटी है, तुम दोनों (सीएम योगी और देवेंद्र) को बम से उड़ाएंगे। अवैध बूचड़खानों के खिलाफ PIL करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है। ओवैसी और मौलाना मदनी को तुम लोगों ने रुलाया है, इसलिए उनके आंसुओ का हम बदला लेंगे।