पीएम मोदी ने किया झंडारोहण, “जय जवान, किसान, विज्ञान के साथ अनुसंधान” का नारा दिया

News Politics trending ट्रेंडिंग

नई दिल्ली, बीपी प्रतिनिधि। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया और देश को संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों से आने वाले 25 सालों कई संकल्पों को पूरा करने की अपील की। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक नया नारा दिया।

उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान जोड़ा और अब इसमें जय अनुसंधान जोड़ने का समय आ गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आने वाले 25 वर्षों के लिए देशवासियों को 5 संकल्प दिए।

उन्होंने कहा कि पहला बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ भी कम नहीं। दूसरा प्रण है हमारे मन में अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना है।  तीसरा प्रण शक्ति- हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए। चौथा प्रण है- एकता और एकजुटता और पांचवां प्रण है- देश के हर नागरिक का कर्तव्य ।

पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा हम स्वभाव से, संस्कार से, रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प लेते हैं। नारी का गौरव राष्ट्र के सपने पूरे करने में बहुत बड़ी पूंजी बनने वाला है।