पूर्णिया/राजेश कुमार झा : सादे समारोह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां स्वाधीनता दिवस.आयुक्त गोरखनाथ,जिलाधिकारी सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने आज 75 वें स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह स्थल पूर्णिया के ऐतिहासिक इंदिरा गांधी स्टेडियम में झंडोत्तोलन किये.
इस अवसर आयुक्त गोरखनाथ, जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत एवं एसपी दयाशंकर ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ परेड की सलामी ली.साथ ही समारोह को संबोधित करते हुए पूर्णिया वासियों को शुभकामनाएं देते हुए अमन चैन की कामना किए.इस अवसर पर आयुक्त गोरखनाथ ने कहा की पूर्णिया जिला बहुत ही प्राचीन और बड़ा जिला था.लेकिन धीरे-धीरे इस जिले के क्षेत्रफल की कमी के साथ-साथ भौगोलिक स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है.सरकार की ओर से आज जिले में सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाया जा रहा है.
हर घर नल-जल योजनाओं से लेकर मुख्यमंत्री परिवहन योजनाओं का लाभ आज हजारों बेरोजगारों के लिये मील का पत्थर साबित हो रहा है.आज हमारे पूर्णिया जिले में काफी अमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहे है.झंडारोहण समारोह का दूसरा कार्यक्रम आयुक्त कार्यालय में आयुक्त गोरखनाथ,पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में आईजी सुरेश चौधरी,समाहरणालय परिसर में जिलापदाधिकारी सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने झंडारोहण किये. जबकि अनुमंडल कार्यालय परिसर में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रमण,विकास भवन में डीडीसी मनोज कुमार,अपर समाहर्ता के0 डी0 प्रज्ववल,जिला परिवहन कार्यालय में डीटीओ रमाशंकर, जिला शिक्षा कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक,केंद्रीय कारा में जेल अधीक्षक राजीव कुमार झा,उधोग भवन के कार्यालय में महाप्रबंधक सुशील कुमार,पूर्णिया पूर्व अंचल एवं प्रखंड कार्यालय समेत जिले के सभी कार्यालयों में पदाधिकारियों ने झंडोत्तोलन किये.
वहीं पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक दयाशंकर,जिला परिषद परिसर में जिला परिषद अध्यक्ष, नगर निगम परिसर में नगर आयुक्त आरिफ हसन ने झंडारोहण किये.स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी की मौजूदगी दलित बस्ती में भी झंडोत्तोलन समारोह किया गया.पूर्णिया वासियों ने भी अपने-अपने घरों में झंडोत्तोलन किये.सुबह 5 बजे से ही लोग हाथों में तिरंगा लिए अपने-अपने घरों से निकल कर जश्न-ए-आजादी मनाया.
यह भी पढ़े…