मुजफ्फरपुर/बीपी टीम। जिले के शर्फुद्दीनपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव पर स्कूल प्रांगण में झंडोत्तोलन के अवसर पर आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हिंसा पर अहिंसा की जय, समाज में शिक्षा का महत्व, हमारे देश को आजादी कैसे मिली, गांव में शिक्षा का महत्व, आदि विषयों पर रोचक और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
बच्चों के लिए मोबाइल हानिकारक क्यों है, एवं नाटक के माध्यम से बेटियों की शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक किया गया।कार्यक्रम मे, दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक , अभिभावक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे बच्चों ने प्राचार्य राहुल कुमार सिंह के नेतृत्त में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आजादी के अमृत महोत्सव को याद गार बना दिया। इस मौके पर अभिभावक एवं उपस्थित अन्य लोग तालियों की गररराहट से बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे।छात्र -छात्राओं ने भी जोरो- शोर से कार्यक्रम की तैयारी की थी। बच्चों को उपहार देकर उत्साहित किया गया।
जिसमें मोहम्मद जैद, सुरुचि कुमारी, रमन जैसवाल, साक्षी कुमारी, आदित्या कुमारी, आदित्य चौधरी,नूर समा, दिव्यासा रिधिमा, ज्योत्सना आर्यन, रिया, रहमत आदि बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य राहुल कुमार सिंह एवम शिक्षक विजय श्रीवास्तव, जय प्रकाश झा, हिमांशु शेखर सिंह, राहुल देव, सुदीप बंगाली, गौरव दुबे,आर एस सिंह,विशाल मिश्रा, .कमलेश झा.बादल सर.एसके वर्मा.नरेश लाल,अवधेश श्रीवास्तव.प्रीति श्रीवास्तव.ज्योति सिंह. रूपम सिंघानिया .आभा श्रीवास्तव. सरिता चौधरी. रजिया निशा .सेफता मैम .नितिश झा. बिपिन बिहारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े..