नीतीश मंत्रिमडल में आरजेडी से भाई वीरेंद्र और अख्तरूल शाहीन को नहीं मिली जगह

ट्रेंडिंग बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में आरजेडी कोटे से 16 मंत्री बने। दो विधायक जिनका मंत्री बनना तय था लेकिन उनका कट गया। इनमें भाई वीरेंद्र और अख्तरुल शाहीन का नाम शामिल हैं।

बिहार में जिस दिन सरकार बदली तब से कयास लगाए जा रहे थे कि भाई वीरेंद्र को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। अख्तरुल शाहीन का नाम भी तब से ही संभावित मंत्रियों की लिस्ट में चल रहा था। मगर सोमवार रात को इन दोनों नेताओं को लिस्ट से आउट कर दिया गया। फिलहाल अभी वजह अभी सामने नहीं आई है। आखिरी टाइम में कुछ भी उलटफेर राजनीती में संभव है। भाई वीरेंद्र पटना जिले की मनेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे अभी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं। बताया जा रहा है कि मंत्रियों के लिस्ट से नाम कट जाने के दोनों नेता दुखी हैं।

यह भी पढ़े..