सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी आशीष भारती ने कोचस में चार मौत की सूचना पर सासाराम एसडीएम मनोज कुमार तथा एसडीपीओ संतोष कुमार राय के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित किया है। उसकी जांच जारी है। तीन भाइयों की मौत प्रशासन स्थानीय लोगों के लिए अबूझ पहली बन गया है । संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है कोई बताने को तैयार नहीं है इसके प्रशासनिक जांच शुरू कर दी गई है।
रोहतास के कोचस में तीन संगे भाईयों सहित एक अन्य मौत भी प्रशासन पुलिस के लिए अबतक अबूझ पहेली पहले की तरह बना हुआ है । चारों मौत के कारण न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा जांच कराने की मांग की गई है। संदिग्ध परिस्थिति में तीन सगे भाइयों की मौत हो गई है मृतक तीनों भाइयों में दो भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
वही घटना के बाद कोचस पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है ।लेकिन अबतक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। कोचस के 60 वर्षीय भगवान चौधरी, 56 वर्षीय राजाराम चौधरी तथा 52 साल के दशरथ चौधरी की मौत हो गई। राजाराम चौधरी तथा दशरथ चौधरी के शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने कराया है। परिजनों के अनुसार सभी के पेट में दर्द की शिकायत मिलने के बाद गत शानिवार व रविवार को दो लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।
जहां कोचस वार्ड 6 निवासी 35 वर्षीय वीरेन्द्र चौहान की मौत शनिवार की शाम इलाज के क्रम में हो गई वहीं कोचस वार्ड नम्बर 13 निवासी भगवान चौधरी की शनिवार की सुबह मौत हुई, जबकि रविवार राजाराम चौधरी और सोमवार को दशरथ चौधरी की मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पेट में दर्द उल्टी और अचानक बीमार होने से मौत हुई है।
घटना के बारे में मृतकों के परिजनो ने बताया कि शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोचस थानाध्यक्ष ने दो मृतक का पोस्टमार्टम सासाराम सदर अस्पताल में कराया है। एसपी आशीष भारती ने पूरे मामले में जांच करने का निर्देश दिया है। प्रशासन पुलिस ने मामले में सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है ।