लेसी सिंह के बारे में मत कहिए,कोई पहली बार मंत्री नहीं बनी है…जिसको जो सोचना है सोच लें…मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता…

ट्रेंडिंग पूर्णियाँ

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धमदाहा विधायक लेसी सिंह पर रुपौली विधायक बीमा भारती द्वारा लगाए आरोप का खंडन करते हुए रुपौली विधायक बीमा भारती को आड़े हाथ लिया. जिससे सियासी महकमे में हलचल मच गई है।

फिलहाल नीतीश के बयानों से रुपौली विधायक बीमा भारती को बहुत बड़ा झटका लगा है। अब देखना ये है कि बीमा भारती नीतीश के बयानों के बाद क्या कदम उठाती है। बताते चलें कि धमदाहा विधायक लेसी सिंह के मंत्री बनने को लेकर रुपौली विधायक बीमा भारती ने लेसी सिंह पर कई तरह के गम्भीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख दिया। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने लेसी सिंह पर लगाये गए आरोप का जबाब देते हुए कहे कि बीमा भारती ने जो आरोप लगाए हैं वह सही नहीं है।

हर किसी को मंत्री नहीं बनाया जा सकता है.भारती ने गलत बात कही है। उन्होंने कहा कि बिमा भारती को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि बिमा भारती को पढना-लिखना नहीं आता था। मैंने सब सिखाया लेकिन आज सब भूल गए.जिसको जो सोचना है सोचे,मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह भी पढ़े..