घायल गैस एजेंसी के संचालक एजेंसी से अपने घर जाने के क्रम में अपराधियों ने गोली मारी

सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह : जिले के थाना क्षेत्र के संझौली में स्थित रामअवतार इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के संचालक को अपराधियो ने गोली मार कर भाग निकले ।गुरुवार की दिन दहाड़े अपराधियो ने घर जा रहे ग्रामीण वितरन गैस एजेंसी के संचालक बिर बहादुर सिह को गोली मार कर भाग निकले । घायल अबस्था में गैस एजेंसी के कर्मियों ने देखा तो इलाज के लिए बिक्रमगज निजी अस्पताल में ले गए। जहां इनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी शशि भूषण सिह , पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ,थानाध्यक्ष शम्भू कुमार घटनास्थल पहुंचे और घटना की जांच की। गुरुवार के दिन दहाड़े व्यवसाई की गोली मारने की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रामअवतार इंडेन गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी के संचालक वीर बहादुर सिंह एजेंसी से निकलकर बाइक से संझौली अपने घर की तरफ जा रहे थे।

एजेंसी से लगभग सौ मीटर दूरी पर संझौली की तरफ एक अपची पर सवार दो युवक बिर बहादुर सिह के बाइक से सटा कर गोली मार दी । घटना के बाद घायल हो कर गिर गए। अपची सवार नोखा की तरफ भागने लगे। जहा पर एजेंसी के कर्मी ने घटना को देखा तो अपराधियो की तरफ दौड़ा रोड़ा उठा कर मारने का प्रयास किया जहां पर अपराधियों ने उन्हें हथियार दिखा कर मारने की धमकी दी।

जिससे कर्मी डर गए। घायल अवस्था में वीर बहादुर सिंह को बिक्रमगज निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि गोली उनके पेट में लगी है और इनका इलाज चल रहा है। पूछताछ ले क्रम में एक अपराधियों ने हेलमेट लगाए हुए था। और एक मास्क पहने हुए था। घटना आपसी दुश्मनी की लगती है।

पुलिस सभी बिन्दुयो पर जाच कर रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और डीएसपी शशि भूषण प्रसाद पहुंचकर के मामले की जाच शुरू कर दी। डीएसपी शशि भूषण सिह ने बताया कि घटना आपसी दुश्मनी के लग रही है। जो हत्या के नियत से अपराधियों ने गोली चलाई ।इसमें घायल की गोली पेट में लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।