-नेपकीन पैड पाने के लिए कालेज की छात्राओं को 2 रूपए का सिक्का मशीन में डालना पड़ेगा
बक्सर,बीपी प्रतिनिधि। डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र का एकलौता सुमित्रा महिला कालेज की छात्राओं की सुविधा के लिए डुमरांव विधायक के सहयोग से कालेज प्रांगण में नेपकीन पैड मशीन की स्थापना की गई है। कालेज में पढ़ने वाली छात्राएं मशीन में महज दो रूपए का सिक्का डालकर नेपकीन पैड प्राप्त कर सकती है।
कालेज में नेपकीन पैड की स्थापना दूर सुदूर इलाके से पढ़ने आने वाली छात्राओं के बीच आपात काल में सहायक सिद्ध होगा। कालेज के प्राध्यापक डा.सुभाष सिंह उर्फ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक डा.अजीत कुमार सिंह के प्रयास व सहयोग के बूते कालेज परिसर में नेपकीन पैड मशीन की स्थापना की गई है।
विधायक द्वारा 20 अगस्त को उद्घाटन किए जाने के बाद मशीन से नेपकीन पैड उपलब्ध होने लगेगा। प्राचार्य डा.शोभा सिंह ने बताया कि विधायक के सहयोग से कालेज परिसर में नेपकीन मशीन की स्थापना छात्राओं के हीतकारी है। कालेज प्रबंधन विधायक के प्रति आभार व्यक्त करता है।
वहीं विधायक डा.अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बहुत जल्द ही डुमरांव स्थित उषा रानी बालिका इंटर विद्यालय में नेपकीन पैड मशीन लगवाने के प्रति प्रयास रत है। उन्होनें बताया कि डिग्री एवं इंटर विद्यालय में पढ़ने वाली बहन बेटियों के लिए नेपकीन मशीन काफी मददगार साबित होगा।