स्टेट डेस्क/ लखनऊ। मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी मनाएंगे। इस दौरान मथुरा को सौगात भी देंगे। इससे पहले सीएम बलिया के दौरे पर थे। जिला जेल में अमर शहीद राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जनसभा को संबोधित किया।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त के दिन देश के नागरिकों को पांच संकल्प दिलाएं हैं, जिसके अनुसार हर व्यक्ति अपने कर्तव्यपथ आगे बढ़ेगा तो निश्चित ही भारत दुनिया की महाशक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि आज बिना भेदभाव के सबको योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हर गरीब को आवास, शौचालय, राशन सहित लाभकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
ज्योतिषाचार्य कामेश्वर चतुर्वेदी ने कहा है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त को उच्च राशि के चंद्रमा में मनाई जाएगी। साथ ही इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी को सूर्य और बुध साथ-साथ रहेंगे। बुधादित्य योग बनेगा। चतुर्वेदी ने कहा है कि 19 अगस्त को मथुरा में चंद्रमा रात 11:44 बजे उदय होगा। चतुर्वेदी ने बताया कि ठाकुरजी की श्रंगार आरती रात्रि 12:40 बजे से 12:50 बजे तक होगी एवं ठाकुरजी के दर्शन रात्रि 1:30 बजे तक खुले रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को गाय के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराने के लिए प्रदेश की सभी 6200 गौशालाओं में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इस आयोजन में सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़े..