चरित्र प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन घूस लेते फंस गए पुलिसकर्मी, एसपी ने जांच के आदेश दिए

बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। आजकल ऑनलाइन पेमेंट का जमाना आ गया है और लोग बेहतर भी समझते हैं। वही अब डिजिटल पेमेंट का फायदा बिहार पुलिस भी उठा रहे हैं। एक मामला समस्तीपुर का है, जहां पुलिस ने ऑनलाइन रिश्वत लेना शुरू कर दिया है। यहाँ पुलिस ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देकर रिश्वत देने को कहा जाता है।

एसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली। यहां एक थाने में बहाल ऑपरेटर ने करैक्टर सर्टिफिकेट के एवज में रिश्वत मांगी। जब पीड़ित ने कहा कि उसके पास कैश नहीं है तो ऑपरेटर ने ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन दे दिया। यह मामला मुफस्सिल थाने का बताया जा रहा है। पीड़ित से ज़बरदस्ती ऑनलाइन पेमेंट कराया गया, जिसके बाद वह सीधा एसपी के पास पहुंच गया। पीड़ित ने ऑपरेटर को किये गए ऑनलाइन पेमेंट के साक्ष्य के साथ एसपी के पास शिकायत की। एसपी ने डीएसपी मुख्यालय को जांच का आदेश दिए है।

यह भी पढ़े..