पुलिस की कार्रवाई में सात गिरफ्तार, कार एवं बाइक बरामद
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा: पश्चिम चम्पारण जिला स्थित बेतिया पुलिस शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए काफ़ी सक्रिय है। अलबत्ता देशी शराब का निर्माण, भंडारण, विदेशी शराब की आमद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार और प्रशासन वस्तुस्थिति से अवगत है। अलबत्ता सांप छछूंदर का खेल अनवरत संचालित है। नौतन थाना की पुलिस शराब आमद व विक्री के विरुद्ध निरंतर प्रयासरत है।
पुलिस सूत्र बताते हैं कि गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा मे शराब के साथ सात धंधेबाजो को गिरफ्तार किया गया है। उसी दौरान एक कार, दो बाइक और पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है, जिसे जप्त कर लिया गया है। गिरफ्तार धंधेबाजो में चटिया दियरा के अमरजीत कुमार, रुपेश कुमार व रुपक कुमार मिश्र, बरियारपुर के अजय कुमार, उपेंद्र यादव व आनंद यादव और हरसिद्धि के इम्तियाज आलम बताए गए हैं।
नौतन थानाध्यक्ष खालीद अख्तर ने बताया संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उतर प्रदेश से चोरी-छिपे कार व बाईक पर भारी मात्रा में शराब की खेप लायी जा रही हैं, जो विभिन्न मार्गो से होकर जाएंगे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब के साथ धंधेबाजो को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष के अनुसार सूचना के आलोक में पुलिस टीम गठित कर विभिन्न मार्गो पर जाल बिछाया और नाटकीय ढंग से घेराबंदी कर धंधेबाजो को शराब के साथ गिरफ्तार किया। बरामद कार व बाईक से रॉयल स्टाॅग के 104 बोतल , ब्लाइंडर प्राइस 39 बोतल, किंग फिशर बियर के 312 बोतल और एटपीएम टेट्रा पैक के 332 पीस बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि कार, बाईक और शराब को जप्त कर पुलिस मामले मे कांड अंकित कर अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार करोबार के आरोप में गिरफ्तार व्यक्तियों की निशानदेही पर अन्य धंधेबाजो के गिरफ्तारी को पुलिस सघन अभियान संचालित है। छापामारी दल मे थानाध्यक्ष खालीद अख्तर, पीएसआई ब्बलू यादव, सिपाही राजेश कुमार व अन्य शामिल रहे।
यह भी पढ़े..