सम्मेलन में भाग लेंगे जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 200 से ज्यादा प्रतिनिधि
मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। भाकपा-माले का 10वां मुजफ्फरपुर जिला सम्मेलन 20-21 अगस्त को हाई स्कूल केवटसा में आयोजित है। सम्मेलन में शहर और सभी प्रखंडों से चुने हुए 200 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसमें
महिला प्रतिनिधियों की भी अच्छी संख्या रहेगी। सम्मेलन के उद्घाटन सभा को माले की केन्द्रीय कमिटी सदस्य व महिला संगठन ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी मुख्य रूप से संबोधित करेंगी।
सम्मेलन का नामाकरण केवटसा के ही पार्टी के वरिष्ठ दिवंगत कार्यकर्ता की स्मृति में रामसंजीवन सिंह नगर के रूप में किया गया है। सम्मेलन का प्रारंभ केवटसा के ही वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन के साथ होगा। उद्घाटन सत्र में भाग लेने के लिए गायघाट के सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित बागमती आंदोलन के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी माले के गायघाट प्रखंड सचिव जितेंद्र यादव ने दी है।
उन्होंने कहा है कि सम्मेलन के सांगठनिक सत्र में पार्टी जिला सचिव कृष्णमोहन कामकाज की रिपोर्ट और आगामी कार्यभार का प्रस्ताव पेश करेंगे जिस पर भाग ले रहे प्रतिनिधियों द्वारा दो दिनों के बहस के बाद अंतिम रूप दिया जायेगा। सम्मेलन के अंत में नई जिला कमिटी और जिला सचिव का भी चुनाव होगा। सम्मेलन में पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य वैद्यनाथ यादव राज्य पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेंगे।
यह भी पढ़े..