शाहजहांपुर, बीपी प्रतिनिधि। शाहजहांपुर उoप्रoउद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक खिरनी बाग स्थित महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम की अध्यक्षता में संपन्न हुई, महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने बैठक को संबोधित करते हुई कहा प्रशासन द्वारा व्यापार मंडल को महानगर के बाजारों में हर घर तिरंगा के तहत जो लक्ष्य दिया गया था.
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
व्यापार मंडल ने तय लक्ष्य को पूरा किया ही तथा उससे जायदा झंडे लगवा कर आजादी के अमृत महोत्सव में प्रशासन का पूरा सहयोग किया. उन्होंने बताया इस कार्य के लिए व्यापार मंडल की टीम को प्रशासन द्वारा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के हाथो गांधी भवन में सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा झंडा वितरण का कार्य सभी इकाइयों, ट्रेडों वा बाजारों के अध्यक्ष/महामंत्री के सहयोग से पूरा किया गया है.
समीक्षा बैठक का संचालन महानगर महामंत्री अमित शर्मा ने किया. इस दौरान सुरेंद्र सिंह सेठ, मोo सलाउद्दीन ,अखिल मिश्रा, अशोक गुप्ता, रविंदर सिंह, हनी सिंह ,शिव कुमार गुप्ता, पंकज टंडन ,विनीत शर्मा ,महेंद्र दुबे, पूरन सिंह राजीव खन्ना, जुबेर खान, पूरन सिंह आदि व्यापारी बैठक में उपस्थित रहे.
![](https://beforeprint.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-18-at-18.39.51-2-723x1024.jpeg)