कानपुर : घर घर बाजे बधइया, शिवाला में भी जन्मे कन्हैया…

उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। भारत का 162 वर्ष प्राचीन दक्षिण भारतीय तिवारी परिवार के पूर्वजों द्वारा स्थापित महाराज प्रयाग नारायण मंदिर शिवाला कानपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर परंपरागत विधि विधान से विशेष पूजन प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ।

इसके पहले प्रातः काल मंदिर गर्भ ग्रह में स्थापित भगवान लक्ष्मी नारायण सहित सभी वि ग्रहों नारद पांच रात्रि विधि से मंत्रों चारण के साथ दूध दही सुगंधित हल्दी चंदन गंगाजल गुलाब जल आदि से तिरु मंजन विशेष स्नान कराया गया। यह तिरु मंजन अभिषेक एवं पूजन व्यास पंडित करुणा शंकर प्रधान पुजारी आचार्य सूरज दीन आचार अर्पित आचार्य अश्वनी आचार्य अनुराग की उपस्थिति में मंदिर अध्यक्ष मुकुल विजय नारायण तिवारी एवं प्रबंधक अभिनव नारायण तिवारी के द्वारा अभिषेक संपन्न हुआ। जयकारों के साथ मध्य रात्रि ठीक 12:00 बजे घंटे घड़ियाल एवं शंखनाद घोष नगाड़ा की थाप पर जन्म महा आरती हुई प्रधान आचार्य द्वारा भगवान की पुष्पांजलि की गई महाप्रसाद में पंचामृत, पंजीरी, मखाना, बीजा, चिरौंजी, राम दाना, नारियल, फल, पेड़ा और बर्फी आदि का मंदिर प्रांगण में आए सभी भक्तों महा प्रसाद ग्रहण किया।

जय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पंडित बद्री नारायण तिवारी संरक्षक एवं अध्यक्ष मुकुल विजय नारायण तिवारी व मंदिर प्रबंधक अभिनव नारायण तिवारी की देखरेख में संपन्न हुआ प्रमुख रूप से मनु राज सिंह अरुण प्रकाश अग्निहोत्री मनोज तिवारी राजेश मिश्रा राजीव चतुर्वेदी शैलेश दिक्षित डॉ राम तिवारी अनिल शर्मा आदि लोग