कानपुर : दयानन्द दीनानाथ एजुकेशन सेंटर में हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। शनिवार को दयानन्द दीनानाथ एजुकेशन सेंटर रमईपुर में के. एस. एस. के तत्वाधान में हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे महानगर के सी. बी. एस. ई. विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता रोमांचक रही जिसमे पक्ष में करमदेवी मेमोरियल स्कूल की अनैसा को प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल की शाइस्ता इराकी को द्वितीय, दिल्ली पब्लिक स्कूल की नैना दीक्षित को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार विपक्ष में दिल्ली पब्लिक स्कूल की नैना श्रीवास्तव को प्रथम, पूर्णचन्द्र विद्यानिकेतन के कुशाग्र सिंह को दुद्वितीय, फ़्लोरिटस इंटरनेशनल स्कूल के कृष्णा यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शिप्रा भाटिया जी, के. एस. एस. की पर्यवेक्षक दिव्या वाखले जी, निर्णायक मण्डल के सम्मानित सदस्य व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े..