सेंट्रल डेस्क। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने शुक्रवार को छापेमारी की. सीबीआई की छापेमारी पर शनिवार को आम आदमी पार्ट की तरफ से सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सीबीआई के इतने बड़े छापे मारे जाने के बाद भी सीबीआई अब तक कुछ नहीं बता पाई है, उनको कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा, एक्साइज पॅालिसी की एक-एक बात सामने रखी गई, लेकिन ये लोग तो असलियत जानने को तैयार नहीं हैं.
संजय सिंह ने कहा, मुद्दा शराब नहीं है. मुद्दा है अरविंद केजरीवाल की बढ़ती हुई लोकप्रियता. बीजेपी शिक्षा और चिकित्सा को बदनाम करने पर तुली है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा आप लोगों को दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था से इतनी नफरत क्यों है? सिंह ने कहा, बीजेपी ने तय कर दिया है कि 2024 की लड़ाई मोदी और केजरीवाल के बीच ही है. इनके साथ कांग्रेस भी खड़ी हो गई है. न्यूयॉर्क टाइम्स में दिल्ली सरकार को एक आर्टिकल छपा. जिसमें तारीफ की गई थी, लेकिन बीजेपी ने फोटो को एडिट करके फेक खबर अपनी आईटी सेल से छपवाई.
पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी शासित राज्यों में शराब बेचने को लेकर कहा, यूपी में शराब बेचकर 21.8 प्रतिशत आता है. कर्नाटक में शराब बेचकर 20.6 प्रतिशत राजस्व आता है. मध्य प्रदेश में शराब बेचकर 19. 9 प्रतिशत राजस्व आता है. उन्होंने कहा इसकी खोज की जाए कि बीजेपी में कितने बेवड़े घूमते है. बीजेपी में कितने शराबी हैं और कितने शराब बेचने वाले हैं इन सब का जवाब दिजिए. हरियाणा में खट्टर सरकार के पास शराब बेचकर 13. 7 प्रतिशत में रेवेन्यू आता है.
संजय सिंह ने आगे कहा, आपको क्या लगता है इस तरह की सीबीआई और ईडी से अरविंद केजरीवाल रुक जाएगा क्या? नहीं रुकेगा मोदी जी. आपने 2024 में मोदी बनाम केजरीवाल का राग छेड़ दिया. आपने 5 लाख करोड़ पूंजीपतयों का माफ कर दिया, उसपर कितना कमीशन मिला बीजेपी को? हम बहादुरी से इनका सामना करेंगे, इनके पास उन लोगों के लिए कार्रवाई करने के लिए कुछ नहीं है, जो उनमें (बीजेपी) चले जाते हैं. बीजेपी के लोग भष्ट्राचार के पुरोधा हैं. मोदी जी ने यह साबित कर दिया है कि उनका कोई राजनीतिक विरोधी है, तो वो आम आदमी पार्टी है.