शाहजहांपुर, बीपी प्रतिनिधि। सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र का आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) शाहजहांपुर डॉ. पी के वर्मा ने किया औचक निरीक्षण किया। पूरे अस्पताल का भ्रमण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा महिला वार्ड में जाकर देखा साफ सफाई देखकर खुश हुए साथ ही एंबुलेंस व्यवस्था को चेक किया एंबुलेंस खुलवाकर देखी।
इस दौरान अस्पताल के सभी कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को भी सुना निरीक्षण के बाद सीएमओ पी के वर्मा ने प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित यादव की पीठ थपथपाई। अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाधान दिवस में दुष्कर्म पीड़िता ने दिया प्रार्थना पत्र, पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
कलान-शाहजहांपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहसील समाधान दिवस में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसका पति 14 अगस्त को काम के सिलसिले में गांव से बाहर गया था। वह अपने बच्चों व ननद के साथ घर पर थी। रात्रि करीब 11 बजे उसके दरवाजे पर दस्तक हुई।तो उसने समझा कि उसका पति आया है। उसने दरवाजा खोला तो दरवाजे पर उसके पड़ोस में ही रहने वाला मोनू खड़ा था।
उसने पूछा इतनी रात में क्या काम है। तो उसने अपनी गोट से तमंचा निकालकर उसकी कनपटी पर रख दिया और कहा चुपचाप नीचे लेट जा नहीं तो गोली मार दूंगा। पीड़िता व उसकी ननद ने विरोध करते हुए शोर मचाने की कोशिश की।तभी आरोपी ने तमंचा निकालकर उसे भी चुप करा दिया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद बच्चों, पति व ननद को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी भाग गया।
दुष्कर्म करते समय मोनू का मोबाइल भी घटनास्थल पर ही रह गया। उसका पति उसे थाने लाया तो उसने पूरी घटना पुलिस को बताई। लेकिन दरोगा जी ने कोई सुनवाई न कर उल्टे उसे व उसके पति ओमसिंह के सादा कागज पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करा लिए।आरोप है कि मोनू काफी शातिर किस्म का व्यक्ति है।पीड़िता ने एसडीएम से कार्रवाई की गुहार लगाई है।