झारखंड : नीरा यादव के घर पर विस्फोट, पुलिस ने किया पटाखा फोड़ने वाले को गिरफ्तार

झारखंड

रांची, बीपी प्रतिनिधि। झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री और कोडरमा की विधायक नीरा यादव के घर विस्फोट। विस्फोट के बाद भाजपा विधायक सुरक्षित बताई जा रही हैं। हालांकि कुछ लोगों ने दावा है किया है कि यह पटाखे का विस्फोट है। पुलिस का भी यही कहना है। यह हमला नीरा यादव के कोडरमा स्थित आवास पर हुआ है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि नीरा यादव के आवास पर विस्फोटक की नहीं बल्कि पटाखा फूटने की आवाज आई थी।

एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पूर्व मंत्री के आवास पर शिवनंदन नाम के शख्स ने पटाखा फोड़ दिया था। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। एसपी ने बताया कि आरोपी महावीर मोहल्ले का ही रहने वाला था। उन्होंने कहा कि युवक ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी शिवनंदन का मेडिकल कराया जा रहा है। एसपी ने बताया इस संबंध में विधायक को पूरी जानकारी दे दी गई है। घटना के बाद विधायक के आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है। नीरा यादव ने अपने समर्थकों से मुलाकात की और सुरिक्षत होने की बात कही है।