बेनीबाद में बिहार के नए उद्योग मंत्री का राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, उद्योग में प्रतिस्पर्धा से राज्य का होगा विकास : समीर कुमार महासेठ

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बीपी टीम। बिहार सरकार के नए उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ का गायघाट के बेनीबाद स्थित केवटसा के समीप राजद के पार्टी कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। वे पटना से मधुबनी जा रहे थें। राजद के प्रेदश महासचिव आदर्श कुमार सिंह उर्फ राजा द्वारा उधोग मंत्री को किताब और कलम देकर स्वागत किया गया। इसके बाद राजद के कार्यकर्ताओ ने उद्योगग मंत्री को माला पहनाकर एवं फूल देकर स्वागत किया।

उद्योग मंत्री ने कहा राज्य सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि उनको इस योजना का लाभ मिल सके साथ ही उन्होंने कहा कि सहायता राशि प्राप्त कर लाभुक अपना उद्यम शुरू कर बिहार के विकास में अपना योगदान दे पाएंगे। सरकार अधिक से अधिक लोगो को उद्यम के क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराएगी।

उन्होने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि बिहार में जगंल राज आ गया है। उनसे कहिए, एक सप्ताह में ही जगंल राज आ गया है। इसे पहले मंगल राज था क्या? राजद कार्यकर्ता ने बेनीबाद में खादी ग्राम उद्योग को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग उद्योगग मंत्री से की। मीडिया से बातचीत करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योग विभाग की योजनाओं के क्रियावन्यन की रफ्तार बढ़ाने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रोजगार सृजन है के तहत पूरे प्रदेश में नए-नए उद्योग लगाकर रोजगार का सृजन करेंगे। साथ उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के इच्छुक लोगों को जो सुविधाएं चाहिए वह उनके द्वार तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि उद्योग में जितनी प्रतिस्पर्धा होगी प्रदेश उतनी उन्नति करेगा।