केन्द्र की मोदी सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकने के लिए तेज़ होगा आंदोलन : वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

बिहार बेतिया

मोदी सरकार रोजी-रोटी लोकतंत्र व संविधान पर हमला कर रहीं हैं: विधायक

भाजपा हटाओ, देश बचाओ नारे के साथ पार्टी का 12वां अंचल सम्मेलन सम्पन्न

25 सदस्यीय अंचल कमिटी का हुआ चुनाव, दूबारा अंचल सचिव चुनें गयें गणेश महतों

बेतिया, अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला के सिकटा प्रखण्ड के +2 स्कूल दुखीछापर में भाकपा माले का 12वां सिकटा प्रखण्ड सम्मेलन काॅमरेड दिवंगत रामप्रसाद पासवान नगर में सम्पन्न हुआ। उपर्युक्त सम्मेलन स्थल पर पार्टी के वरिष्ठ कामरेड ने बन्ती साह ने झंडात्तोलन किया। देश के आजादी के आंदोलन के दौरान, भाकपा-माले ने किसान आंदोलन के दौरान शहीद व दिवंगत हुए कामरेडों को याद में एक मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उपर्युक्त सम्मेलन की अध्यक्षता संजय राम, इसलाम अंसारी, संजय मुखिया, कलाम अंसारी, राम प्रवेश महतों ने किया। बिलकिस बानों सामुहिक बलात्कार व हत्या काण्ड के दोषियों को आजादी के दिन 15 अगस्त को रिहाई करने के साथ भाजपा का खूनी व लोकतंत्र विरोधी चेहरा और उजागर हुआ है।

भाजपा पूरे देश में लोकतंत्र खत्म कर मनु स्मृति का विधान थोपना चाहतीं है, भाजपा एवं आर एस एस द्वारा संचालित राजस्थान में सरस्वती शिशु विधा मंदिर विधालय में घडा़ में से पानी पीने के जूर्म में प्रधान शिक्षक द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गई है जो देश को झकझोर दिया है, भाकपा-माले केन्द्र की मोदी सरकार के जनविरोधी लोकतंत्र विरोधी कार्यवाही का विरोध करतीं रहीं हैं। संघर्ष तेज़ कर2024 में केन्द्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा। उपर्युक्त विचार सम्मेलन में मूख्य अतिथि सह सम्मेलन का उद्घाटनकर्ता भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी से तबाह हैं।

केन्द्र सरकार के बिहार में उर्वरक आवंटन (यूरिया) कम करने से खेती बारी चौपट हो रहीं है। देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ हम मना रहे हैं, लेकिन देश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार ने अनेक कुर्बानियों से हासिल लोकतंत्र, संविधान और जीने के बुनियादी अधिकारों पर चौतरफा हमला बोल दिया है। बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से आमलोग त्रस्त हैं। देश की बुनियादी संपदा – रेल, बैंक, कल-कारखाने, जल-जंगल-जमीन यानी सबकुछ कॉरपोरेट कंपनियों, खासकर अंबानी-अडाणी के हवाले किया जा रहा है। मुस्लिम विरोधी नफरत और उन्माद को चौतरफा बढ़ा कर सामाजिक ताने-बाने में सांप्रदायिक जहर घोला जा रहा है।

मोदी सरकार का मिशन देश में लोकतांत्रिक-संवैधानिक व्यवस्था को खत्म कर एक फासिस्ट हिन्दू कॉरपोरेट राज कायम करना है और इसीलिए जनता के हर अधिकार को कुचलने के लिए बुलडोजर राज और फासिस्ट तानाशाही को मजबूत कर रहीं है। भाकपा-माले सिकटा विधायक ने कहा कि देश में जारी,फासीवादी कॉरपोरेट हमले के खिलाफ चौतरफा जनप्रतिरोध तेज करने का संकल्प लेने का समय है। फासीवादी चुनौती से जूझने के लिए पूरी पार्टी को क्रांतिकारी ऊर्जा के साथ जुट कर भाजपा हटाओ, देश बचाओ नारे के साथ आंदोलन को तेज़ करने पर बल दिया। राज्य कमिटी सदस्य सह सम्मेलन का पर्यवेक्षक सुनील यादव ने कहा कि फासीवादी चुनौती से मुकाबला के लिए जरूरी है कि पार्टी को सांगठनिक, राजनीतिक और वैचारिक तौर पर और मजबूत करें।

पार्टी सदस्यों की विशाल संख्या के बिना हम किसी भी चुनौती का कारगर ढंग से मुकाबला नहीं कर सकते। इसलिए भूमि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आदि से जुड़े तमाम सवालों और सुखाड़, सिचाई की व्यवस्था, बिजली कम्पनीयों के शोषण के खिलाफ संघर्ष तेज़ करने के लिए भारी संख्या में पार्टी का सदस्यता, इनौस का सदस्यता, ऐपवा, खेग्रामस, किसान महासभा, निर्माण मजदूर आदि संगठनों का सदस्यता चलाने का आह्वान किया। अंत में 25 सदस्यीय कमिटी का गठन हुआ और पुनः दूबारा गणेश महतों अंचल सचिव के रूप में चुनें गयें। उपर्युक्त जानकारी सुनील यादव ने मीडिया को दी।