हरसिद्धि, विपिन चौबे। हरसिद्धि-छपवा मुख्य मार्ग पर पूर्व मंत्री के कोल्ड स्टोरेज के बगल में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार बैंक कर्मी को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही बैंक कर्मी सुजीत कुमार की मौत हो गई। बैंक कर्मी समस्तीपुर जिला के विभूति नगर थाना क्षेत्र के पथरिया ग्राम निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र थे। घटना के बाद मौके से चालक और सह चालक फरार हो गए। घटना स्थल पर लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। और पुलिस ठोकर मारने वाले ट्रक और मृतक के बाइक को जप्त किया है।
थाना अध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि एसबीआई ब्रांच में ड्यूटी कर शाम को छपवा लौट रहा था। इसी दौरान अरेराज के तरफ से छपवा की ओर जा रही अनियंत्रित ट्रक बैंक कर्मी को ठोकर मारते हुए कुछ दूर तक घसीट दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे बैंक कर्मी और ब्रांच मैनेजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सुजीत कुमार, 2 अगस्त को उनकी शाखा में योगदान दिए थे। वे प्रतिदिन बाइक से ही सही समय पर ड्यूटी आया करते थे। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौप दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।